अगर आपको पक्षी बनने का अवसर मिले तो आप कौन सा पक्षी बनना पसंद करेंगे और क्यों ? plz give meaning ful ans
Answers
Explanation:
अगर एक दिन के लिए मुझे कोई जानवर बनने का मौका मिले तो मैं जिराफ बनना पसंद करूंगी, क्योंकि जिराफ केवल जंगलों में ही देखा जाता है। इसकी लंबी गर्दन मुझे बहुत पसंद है और वह अपनी लंबी टांगों से काफी दूर तक दौड़ सकता है। जिराफ के शरीर में बनी हुई धारियां बड़ा ही खूबसूरत लगती हैं, साथ ही मेरे बच्चों को भी जिराफ पसंद है, तो इसी बहाने वे जिराफ देख लेंगे।
मेरी गर्दन सामान्य से थोड़ी लंबी है, ऐसे में जिराफ का गर्दन मुझे बेहद पसंद है। जिराफ एक शुद्ध शाकाहारी जानवर है और मैं भी शुद्ध शाकाहारी हुं। मुझे ऊंचाई से नीचे की ओर देखना अच्छा लगता है, ऐसे में जिराफ ऊपर से नीचे को बड़ी ही आसानी से देख सकता। जिराफ एक बड़ा ही शांत जानवर है और मैं भी आगे से किसी को लगती नहीं हूँ और पीछे से किसी को छोड़ती नहीं हूँ। मेरे ख्यालात से जिराफ से मैैं काफी मिलती-जुलती हूँ, ऐसे मे मैं अपने आप को जिराफ के रूप में देखना पसंद कंरूगी