अगर मैं फिल्म बनाता इस विषय पर 250 शब्दों में अनुच्छेद लेखन कीजिए
Answers
फिल्म निर्माण (अकादमिक परिप्रेक्ष्य में अक्सर फिल्म उत्पादन के रूप में संदर्भित) एक प्रारंभिक स्टोरी आइडिया या कमिशन से, पटकथा लेखन, शूटिंग, संपादन, निर्देशन एवं दर्शकों तक उसके वितरण के माध्यम से फिल्म निर्माण की एक प्रक्रिया है। आमतौर पर, इसमें भारी संख्या में लोग शामिल रहते हैं और इसके पूरा होने में कुछ महीने से लेकर कुछ वर्ष लग जाते हैं। फिल्म निर्माण का कार्य दुनिया भर में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संदर्भों की एक विशाल श्रेणी में सभी जगह घटित होता है और इसमें प्रौद्योगिकी और तकनीक की विभिन्न किस्मों का उपयोग किया जाता है।
अगर मैं फिल्म बनाता
अगर मैं फिल्म बनाता तो मैं सभी वर्ग के लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रख कर बनाता | सभी लोग फ़िल्म देख सकते और आनन्द ले सके | मनोरंजन हमारी ज़िन्दगी का एक हिस्सा , यह सब भी हमारी ज़िन्दगी में न हो तो हमारी ज़िन्दगी और बोर हो जाएगी |
मेरी बनाई हुई फ़िल्म में हंसी , भावनाएं , परिवार , और जीवन को जीने के लिए सिख जरूर होती | मेरे हिसाब से फ़िल्म बनाने का अर्थ फ़िल्म के जरिए सब को संदेश देना है| फ़िल्म ऐसी होनी चाहिए जिस में कोई संदेश छिपा हो | बहुत सारी बनती है जिसका कोई अर्थ नहीं होता , हमें उसे देखने के बाद लगता पैसे और समय दोनों बरबाद हो गए |
बहुत सारी फ़िल्में हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाती और जानकारी भी देती है | जैसे कुछ फ़िल्में हमारे इतिहास पर बनती , देशभक्ति पर बनती, कुछ हमारी सोच बदलने के बनती है , जैसे चक दे इंडिया , सुई धागा , बहुत सारी है | फ़िल्में हमें आनन्द के साथ बहुत कुछ सिखा के भी जाती है |
मैं हमेशा फ़िल्म एक विषय को लेकर ही बनाता जिस में ज्ञान हो , अच्छी हो , आगे बढ़ने की प्रेरणा हो | मेरी फ़िल्म से लोगों को कुछ ज्ञान मिले |