अगर मेरे दस हाथ होते तो निबंध
Answers
Answered by
1
Answer:
अगर मेरे दस हाथ होते तो मुझे लाभ के साथ साथ हानियां भी होती ।लाभ यह होते की मै एक ही बार में कई वस्तुओं को उठा सकती व उन्हें एक जगह से दूसरी जगह रखने मै कम समय लगता ।एक विद्यार्थी होने के नाते मैं अपने दस हाथों का प्रयोग परीक्षा मै जल्दी लिखने मै करती । दस हाथ होने की हानियां भी कई होती मुझे पतले व संकरे रास्ते से निकलने मै परेशानी होती।मेरे दस हाथ होने की वजह से मुझे हसी का पात्र भी बनाया जा सकता।दस हाथ जितने सहायक होते उतने ही हास्य के पात्र भी होते।
Explanation:
short but i hope it was helpful!!
Similar questions