अगर पन्ना बलिदान दे तो राजकुमार की रक्षा हो सकती है (विधानवाचक)
Answers
Answered by
5
Answer:
प्रस्तुत पाठ में मेवाड़ राज्य की धाय पन्ना के अद्भुत बलिदान और त्याग के बारे में बताया गया है। चित्तौड़गढ़ के महाराणा संग्रामसिंह की मृत्यु के बाद वहाँ अराजकता फैल गई थी। वहाँ के दोनों राजकुमार अभी छोटे थे। बड़े पुत्र विक्रमसिंह जो अभी लगभग चौदह-पंद्रह वर्ष के ही थे, उनके राजतिलक के बाद दासी पुत्र बनवीर ने राज्य हड़पने का षड्यंत्र रचा। बनवीर ने धोखे से विक्रमसिंह की हत्या कर दी और छोटे पुत्र उदयसिंह को मारने के लिए महल पहुँच गया।
Similar questions