अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
• क्या पानी में या उसके आस-पास हरी-हरी काई दिखाई दे रही है?
• तुमने काई और किन-किन जगहों पर देखी है?
• क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो।
उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
• इन्हें लगाया गया है या फिर ये अपने-आप ही उग गए हैं?
• पानी में और क्या-क्या दिख रहा है? सूची बनाओ।
Answers
Answer:
- haa hme kai dikhai de rhi hai
- niche orr kinare se thoda aage
- haa vaha ek podha hain. orr vah gulab ka hai
- .......
- pani me hame machli ,mendak orr bhi jal prajatiya dikhai de rhahi hai
ummid apko mera ans... oasand ayya hoga
mark my ans... brainlist.....XD
अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
◉ क्या पानी में या उसके आस-पास हरी-हरी काई दिखाई दे रही है?
▬ हमारे घर के आस-पास ढेर सारा गंदा पानी जमा है, जिस पर हरे रंग की काई दिखाई दे रही है तथा उस पानी पर बहुत सारे मच्छर भी मंडरा रहे हैं।
◉ तुमने काई और किन-किन जगहों पर देखी है?
▬ इस तरह की काई हमने अक्सर पुराने कुएं के पास देखी है और गीली दीवारों पर देखी है और मिट्टी व ईंट से बने कच्चे फुटपाथों पर देखी है।
◉ क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो।
उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
▬ पानी में तथा उसके किनारे पर बहुत सारे पौधे दिखाएं पढ़ते हैं. इनके नाम इस प्रकार हैं.. जलकुंभी, काई, कमल का पौधा आदि।
◉ इन्हें लगाया गया है या फिर ये अपने-आप ही उग गए हैं?
▬ हमने अपने बड़ों से पूछकर जानकारी हासिल की तो पता चला इन पौधों को लगाया नहीं जाता, बल्कि यह अपने आप ही उग आते हैं।
◉ पानी में और क्या-क्या दिख रहा है? सूची बनाओ।
▬ हाँ, पानी में छोटी-छोटी मछलियां दिखाई पड़ रही हैष इसके अलावा मेंढक भी दिख रहे हैं। केकड़े भी नजर आ रहे हैं। मच्छरों के लार्वे नजर आ रहे हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“मच्छरों की दावत”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)
इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...
• कक्षा के सभी बच्चे दो या तीन समूहों में बँट जाएँ। समूहों को आपस में यह तय कर लेना होगा कि स्कूल और आस-पास के इलाके में कौन-सी जगह का निरीक्षण कौन करेगा।
स्कूल में या स्कूल के आस-पास इन जगहों को देखो। क्या इन जगहों पर कहीं पानी इकट्ठा है या नालियाँ बंद हैं? अगर हाँ, तो (✓) का निशान लगाओ-
गमले ☐ कूलर ☐ टंकी ☐ स्कूल का मैदान ☐ गड्ढे ☐ नालियाँ ☐ या और कोई जगह ☐
• यहाँ कितने दिनों से पानी इकट्ठा है?
• इन जगहों की सफ़ाई की जिम्मेदारी किसकी है?
• पानी में क्या-क्या नज़र आ रहा है?
• इन गड्डों और नालियों की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?
• क्या इनमें से किसी जगह पर इकट्टे हुए पानी में लारवे भी दिखे?
• इन जगहों पर पानी इकट्ठा होने से क्या-क्या परेशानियाँ हो रही हैं? लिखो।
https://brainly.in/question/16029484
• अपने समूह में कूलर, टंकी, नालियों जैसी जगह (जहाँ पानी इकट्ठा होता है) साफ़ रखने के लिए पोस्टर बनाओ। स्कूल और घर के आस-पास यह पोस्टर लगाओ।
• पता करो, तुम्हारे स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करवाने की जिम्मेदारी किसकी है। यह भी पता करो कि चिट्ठी किसके नाम लिखनी है। यह कौन-से दफ्तर में जाएगी? अपनी कक्षा की तरफ़ से उन्हें अपने इलाके की सफ़ाई के बारे में जानकारी देते हुए। एक पत्र लिखो।
https://brainly.in/question/16029483