• मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं? और कैसे?
Answers
Answer:
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. एसआर सक्सेना कहते हैं कि एक अनुमान से मच्छर के कारण डेंगू के 350, मलेरिया के 400 और मक्खी के कारण होने वाले टाइफाइड के करीब 500 रोगी सालभर में इलाज को एसटीएच में भर्ती होते हैं।
◉ मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं? और कैसे?
▬ मक्खी से अनेक तरह की बीमारियां फैलती हैं, जैसे कि हैजा, डायरिया, टायफाइड आदि। इसका कारण यह है कि मक्खियां बहुत बार गंदी जगह पर बैठती हैं। वह मल पर बैठती है, कचरे पर बैठती हैं, किसी भी अशुद्ध गंदी चीज पर बैठती हैं। इससे उनके पैरों में बीमारियों को जन्म देने वाले कीटाणु चिपक जाते हैं और यही मक्खियां जब किसी खाने की वस्तु पर बैठ जाती हैं तो वह दूषित खाना खाकर हम बीमार पड़ सकते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“मच्छरों की दावत”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 8)
इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...
• क्या तुमने ऐसा पोस्टर कहीं लगा हुआ देखा है? • ये पोस्टर कौन लगाता होगा? अखबार में इस तरह के पोस्टर कौन देता होगा? • इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है? • तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्डों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?
https://brainly.in/question/16029482
• सोचो, पानी में मछलियाँ डालने के लिए क्यों कहा होगा? ये मछलियाँ क्या-क्या खाती होंगी?
• पानी में तेल का छिड़काव करने को क्यों कहा गया होगा?
https://brainly.in/question/16029479