• अगर धनु के गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर काम के लिए न जाएँ तो वहाँ उन्हें कैसी परेशानियाँ हो सकती हैं?
• धनु के गाँव में जब बारिश नहीं होती तब खेती भी नहीं हो पाती। क्या बारिश के पानी के बिना भी खेती की जा सकती है?
Answers
◉ अगर धनु के गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर काम के लिए न जाएँ तो वहाँ उन्हें कैसी परेशानियाँ हो सकती हैं?
▬ यदि धनु के गांव के लोग किसी दूसरे काम के लिए अपने गांव को छोड़ कर बाहर ना जाएं तो उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा और उनके सामने अपनी आजीविका का और आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। क्योंकि साल में कुछ महीने ऐसे होते हैं जब धनु के गांव में वहां के लोगों के लिए कोई काम धंधा नहीं होता, ऐसे में अपना पेट भरने के लिये काम की तलाश में उन्हें बाहर जाना पड़ता है।
◉ धनु के गाँव में जब बारिश नहीं होती तब खेती भी नहीं हो पाती। क्या बारिश के पानी के बिना भी खेती की जा सकती है?
▬ यदि धनु के गांव में जब बारिश नहीं होती तो खेती नहीं हो पाती। हाँ आज के समय में बारिश के बिना भी खेती कर पाना संभव है, क्योंकि आज कल सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं, जैसे नहर का पानी, ट्यूबवेल, समरसीवर और हैंडपंप आदि। इन सब माध्यमों से खेत की सिंचाई के लिए आवश्यक पानी लिया जा सकता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ : “फिर चला काफिला”
विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)
[कक्षा - 5, पाठ - 22]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• जब धनु का परिवार और गाँव के लोग काम के लिए दूसरी जगह जाते हैं तब कुछ लोग गाँव में ही रह जाते हैं। ऐसा क्यों होता होगा?
• जब धनु और उसके जैसे कई बच्चे छः महीने तक गाँव छोड़कर चले जाते हैं, तब गाँव के स्कूल में क्या होता होगा?
• तुम्हारे घर के लोग जब काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल के लिए घर में क्या इंतज़ाम होता है?
https://brainly.in/question/16032201
═══════════════════════════════════════════
• मामी क्यों चाहती हैं कि धनु साल भर स्कूल जाए, पढ़े और कुछ बने?
• जब तुम लंबे समय के लिए स्कूल नहीं जा पाते हो तो क्या होता है?
https://brainly.in/question/16032185
Answer:
y
Explanation: