Hindi, asked by daddysumi4592, 8 months ago

• धनु छः महीनों के लिए जहाँ गाँववालों के साथ जाता है, वहाँ पढ़ाई का इंतज़ाम किया जा सकता है? कैसे?
• ऐसे कुछ और भी काम हैं जिनके लिए लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है? किताब से और उदाहरण ढूँढ़ो और लिखो।
• अलग-अलग किसानों के जीवन में क्या समानताएँ हैं और क्या फ़र्क हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

धनु छः महीनों के लिए जहाँ गाँववालों के साथ जाता है, वहाँ पढ़ाई का इंतज़ाम किया जा सकता है? कैसे?

▬ हाँ, धनु के लिए वहां पढ़ाई का इंतजाम किया जा सकता है। धनु को वहां के स्कूल में नाम लिखा जा सकता है, अगर वह चाहे तो संध्याकालीन स्कूल में भी अपना काम करने के बाद पढ़ाई जारी रख सकता है।

ऐसे कुछ और भी काम हैं जिनके लिए लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है? किताब से और उदाहरण ढूँढ़ो और लिखो।

▬ हाँ, कई काम ऐसे हैं, जिनके कारण लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है, जैसे...

  • सेना में नौकरी
  • मर्चेंट नेवी में नौकरी
  • विदेश में किसी कार्य के लिए जाना
  • बच्चों की बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ाई
  • उच्च शिक्षा के लिये कहीं दूर जाना

अलग-अलग किसानों के जीवन में क्या समानताएँ हैं और क्या फ़र्क हैं?

▬ अलग-अलग किसानों के जीवन में समानताएं और अंतर इस प्रकार हैं...

समानताएं —

  • अधिकतर किसान अपनी आजीविका के लिए खेती पर ही निर्भर होते हैं।
  • उनके परिवार के सभी सदस्य खेती में ही संलग्न होते हैं।
  • अधिकतर किसान सिंचाई के लिए बारिश के पानी पर निर्भर होते हैं, उसके अभाव में उनकी खेती का नुकसान होता है।
  • किसानों में जागरूकता की कमी होती है और वह अशिक्षित भी होते हैं।
  • किसान परंपरागत तरीके से ही खेती करते हैं और वे खेती में होने वाले आधुनिक परिवर्तनों को स्वीकार नहीं कर पाते।

अंतर —

  • कुछ किसानों की अपनी जमीन होती हैं। इस पर वे खेती करते हैं।
  • कुछ किसानों ऐसे होते हैं, जिनमें कुछ सदस्य ही खेती करते हैं और कुछ सदस्य दूसरे काम करते हैं।
  • कुछ किसान पढ़े-लिखे भी होते हैं, जरूरी नहीं कि सारे किसान अनपढ़ ही हों।
  • कुछ किसान आजकल आधुनिक तरीकों से भी खेती को करने लगे हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ :  “फिर चला काफिला”  

विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)

[कक्षा - 5, पाठ - 22]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• क्या धनु के गाँव में सभी किसान अपनी ज़मीन पर काम करते थे?  

• धनु के परिवार के पास अपने गाँव में कब काम होता था और कब नहीं?  

• क्या तुम कुछ ऐसे परिवारों को जानते हो, जो खेती से जुड़े हैं, और जिन्हें काम के लिए कुछ महीने घर छोड़ना पड़ता है?

https://brainly.in/question/16032184

═══════════════════════════════════════════

• अगर धनु के गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर काम के लिए न जाएँ तो वहाँ उन्हें कैसी परेशानियाँ हो सकती हैं?  

• धनु के गाँव में जब बारिश नहीं होती तब खेती भी नहीं हो पाती। क्या बारिश के पानी के बिना भी खेती की जा सकती है?

https://brainly.in/question/16032193

Answered by mdahmed1y1
1

Answer:

tyExplanation:

Similar questions