Agra ki sair par aatmakatha
Answers
Answered by
7
पिछले हफ्ते जब गर्मियों की छुट्टियां हुई तो मुझे ताजमहल देखने का मौका मिला ताजमहल एक ऐतिहासिक स्थान है तथा यह आगरा में यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था ताजमहल को बनाने में 20000 लोगों ने 20 साल तक मेहनत की ताजमहल सफेद संगमरमर का बना है इसके चार मीनार हैं तथा बीच में एक गुंबद है.
ताजमहल का तहखाना चौकोर बना हुआ है तथा इसके नीचे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र है ताजमहल के सामने एक बगीचा बना हुआ है बगीचों के फूल तथा फव्वारे इस स्थान की शोभा बढ़ाते हैं डूबते हुए सूरज की मध्यम किरणों में ताज महल बहुत सुंदर लगता है यहां रोज भारत से तथा विश्व भर से कई सैलानी आते हैं चांदनी रातों में ताजमहल की छटा बहुत प्यारी लगती है ताजमहल की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता
जो भी ताजमहल को देखने आता है वह इसकी सुंदरता से दंग रह जाता है
चाहे मेरी ताज महल की यह पहली यात्रा थी किंतु फिर भी मेरा जाने का दिल नहीं कर रहा था घर जाते हुए मैं अपने मन में बहुत ही सुंदर तथा खुशनुमा यादें लेकर जा रहा था
ताजमहल का तहखाना चौकोर बना हुआ है तथा इसके नीचे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र है ताजमहल के सामने एक बगीचा बना हुआ है बगीचों के फूल तथा फव्वारे इस स्थान की शोभा बढ़ाते हैं डूबते हुए सूरज की मध्यम किरणों में ताज महल बहुत सुंदर लगता है यहां रोज भारत से तथा विश्व भर से कई सैलानी आते हैं चांदनी रातों में ताजमहल की छटा बहुत प्यारी लगती है ताजमहल की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता
जो भी ताजमहल को देखने आता है वह इसकी सुंदरता से दंग रह जाता है
चाहे मेरी ताज महल की यह पहली यात्रा थी किंतु फिर भी मेरा जाने का दिल नहीं कर रहा था घर जाते हुए मैं अपने मन में बहुत ही सुंदर तथा खुशनुमा यादें लेकर जा रहा था
Suravi11:
Very nice
Answered by
0
Explanation:
Agra pauchne ke liye kitna samay laga
Similar questions