agra में मेट्रो रेल सेवा विषय पर दो मित्रों के मध्य सारगर्भित संवाद लेखन कीजिये
please tell me answer because I have to complete it.
plsss help...........
Answers
‘आगरा में मेट्रो रेल सेवा’ विषय पर दो मित्रों के मध्य सारगर्भित संवाद
मयंक : राहुल! तुमने सुना अभी दिसंबर में हमारे शहर आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का हमारे प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया।
राहुल : हाँ मैंने सुना। यह खबर सुनकर मेरे खुशी की कोई सीमा ना रही।
मयंक : हाँ, अब हम भी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की तरह मेट्रो रेल में सफर करा करेंगे
राहुल : हाँ, बिल्कुल हमारे आगरा शहर के लिए इससे अच्छी गर्व की बात और क्या होगी। वैसे यह योजना कब तक पूरी हो जाएगी?
मयंक : अभी तो पहले फेज में एक लाइन बनेगी, जो 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। उसके बाद एक दूसरी लाइन का निर्माण शुरू होगा।
राहुल : वाह यानी केवल 2 साल और इंतजार करना है, मेट्रो की सवारी का आनंद लेने के लिए।
मयंक : हाँ, बिल्कुल बस इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हुए दो छात्रों के माध्यम हुए वार्तलाप को संवाद के रुप में लिखिए
brainly.in/question/10075846
भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार पर दो मित्रों की बातचीत हुई । उसे संवाद के रूप में लिखिए।
brainly.in/question/11560873
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○