Science, asked by Soniataneja1222, 1 year ago

ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों में भी हाइड्रोजन होते हैं लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल की तरह नहीं होता है। एक क्रियाकलाप द्वारा इसे साबित कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
84

उत्तर :


ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ आदि जलीय विलियन में आयनीकृत नहीं होते हैं और H+ आयन उत्पन्न नहीं करते हैं । इसलिए ये अम्लीय अभिलक्षण प्रदर्शित नहीं करते हैं अतः उनके विलयन विद्युत का चालक नहीं होता है।



क्रियाकलाप :  

एक 100ml का बीकर में एल्कोहल और ग्लूकोज़ आदि का विलयन लीजिए। एक कार्क में 2 कीलें लगा कर बीकर में रख दीजिए । कीलों को एक 6 वोल्ट की बैटरी एक बल्ब और सि्वज से जोड़ दीजिए । अब विद्युत धारा प्रवाहित कीजिए । आयनों की अनुपस्थिति के कारण विद्युत का चालन नहीं होता है और ये अम्लीय अभिलक्षण प्रदर्शित नहीं करते हैं ।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।



Attachments:
Answered by Anonymous
16
Compounds such as alcohol and glucose also contain hydrogen but are not classified as acids. Prove it through an activity.

→ Because they are non metallic in nature.
Similar questions