Hindi, asked by sharmasanjna474, 5 months ago

ऐन फ्रैंक के फिल्में प्रेम पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by xxsilentkillerxx67
4

Answer:

ऐनी फ्रैंक (Anne Frank) का जन्म फ़्रैंकफ़र्ट शहर, जर्मनी में 12 जून 1929 को हुआ था। वह एक डायरी लेखिका (diarist) और साधारण लेख-निबंध के लिए प्रसिद्ध थी। उसकी मृत्यु मात्र 15 साल में हो गई थी।[1] वह यहूदियों के विध्वंस/ प्रलय की एक सबसे ज्यादा चर्चित पीड़ित /शिकार है। उसकी युद्ध-कालीन डायरी का नाम द डायरी ऑफ़ ए यंग गर्ल (“The Diary of a Young Girl”) है। यह बहुत से नाटकों तथा चलचित्रों (फिल्मों) का आधार तथा प्रेरणास्त्रोत बनी। उसका जन्म तो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में हुआ था लेकिन उसने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा नीदरलैंड के ऐम्स्टर्डैम और उसके आसपास बिताया। उसकी मृ‍त्यु के बाद जब उसकी डायरी छपी तो वह पुरी दुनिया में प्रसिद्ध हो हुई थी। फ्रेंक का जन्म यद्यपि जर्मनी में हुआ लेकिन उन्होने अपनी जर्मन नागरिकता 1941 में खो दी। मृत्यु के उपरांत जब उनकी डायरी प्रकाशित हुई तभी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई। इस डायरी में द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी के नीदरलैंड्स पर आधिपत्य के दौरान फ्रैंक के अनुभवों को संकलित किया गया है।

Explanation:

PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST PLEASE

Similar questions