Hindi, asked by shashank5175, 1 year ago

ऐसा कोई मुहावरा जिसमें शरीर के दो अंग आते होSharir ke Ang se Jude muhavare likhe 20 ​

Answers

Answered by shishir303
38

ऐसा मुहावरा जिसमें शरीर के दो अंग आते हों....

सिर-आँखों पर बिठाना —

अर्थ — बेहद लाड़ करना

वाक्य प्रयोग — राहुल अपने माता-पिता की की इकलौती संतान था, इसलिये उसके माता-पिता उसे सिर-आँखों पर बिठाते थे।

शरीर के अंगों से जुड़े 20 मुहावरे —

(1) मन में लड़्डू फूटना — किसी बात पर खुश होना।

(2) एक हाथ से ताली नही बजती — किसी एक की गलती न होना।

(3) मुँह में पानी आना — किसी मनपसंद चीज को देखकर ललचाना।

(4) छाती पर साँप लोटना — ईर्ष्या करना ।

(5) अंगूठा दिखाना — धोखा देना।

(6) अक्ल पर पत्थर पड़ना — मूर्खता करना।

(7) दाँत पीसकर रह जाना — गुस्सा आना पर कुछ कर नही पाना।

(8) जान हथेली पर रखना — खतरों की परवाह न करना, बहादुरी करना।

(9) पलक पाँवड़े बिछाना — किसी का बेहद स्वागत-सत्कार करना।

(10) नाक में दम करना — बेहद परेशान कर देना।

(11) घुटने टेक देना — हार मान लेना।

(12) दिल बाग-बाग होना — किसी बात पर अत्याधिक प्रसन्न हो जाना।

(13) पैरों पर कुल्हाड़ी मारना — अपना नुकसान खुद करना।

(14) कान में तेल डालना — किसी बात को अनसुना कर देना।

(15) कमर सीधी करना — थोड़ी देर आराम करना।

(16) बाल भी बांका न होना — किसी का कुछ नही बिगाड़ पाना।

(17) आँख का पानी गिरना — एकदम बेशरम हो जाना।

(18) सिर पर भूत सवार होना — किसी बात की धुन सवार हो जाना, किसी बात की जिद करना।

(19)  पाँचों उंगली घी में होना — बहुत अधिक सुखदायक स्थिति होना।

(20) टाँग अड़ाना — किसी बात में दखल देना।

Answered by ppppppppppppppppp648
1

Answer:

I think answer have you like

Explanation:

thank you so much

Attachments:
Similar questions