ऐसा क्या हे जिसमें सब कुछ लिखा हुआ होता है मगर कोई भी उस ठीक से नही पढ़ सकता
Answers
Answer:
, कठिन मध्यस्थता का मसला मुझे मेरी एक पसंदीदा कहानी की याद दिलाता है, मध्यपूर्वी दुनिया से, एक ऐसे आदमी की जो अपने तीन बेटों के लिये १७ ऊँटों की विरासत छोड गया था। पहले बेटे के लिये उसने आधे ऊँट मुकर्रर किये थे; दूसरे के लिये, एक तिहाई; और सबसे छोटे बेटे के लिये, ऊँटों का नवाँ हिस्सा। तीनों बेटे ऊँटों का फ़ैसला करने बैठे। १७ न तो दो से भाग खाता है। न ही उसे तीन भागों में बाँटा जा सकता है। और ९ से भी उसे भाग नहीं दिया जा सकता। अब भाइयों में अन-बन शुरु हो गयी। और अंत में, मरता क्या न करता, वो एक बुद्धिमान बुढिया के पास सलाह के लिये पहुँचे। बुद्धिमान बुढिया ने उनकी समस्या पर देर तक विचार किया, और फ़िर उसने वापस आ कर कहा, "देखो, मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारी मदद कर सकती हूँ या नहीं, लेकिन अगर तुम्हें चाहिये, तो तुम मेरा ऊँट ले जा सकते हो।" तो अब उनके पास १८ ऊँट हो गये। पहले बेटे ने अपना आधा हिस्सा ले लिया - १८ का आधा ९ होता है। मंझले बेटे ने एक-तिहाई ले लिया - १८ का तिहाई ६ होता है। और सबसे छोटे बेटे ने नवाँ हिस्सा लिया -- १८ का नवाँ हिस्सा दो होता है। ९, ६, और २ मिला कर कुल १७ होते हैं। तो उनके पास एक ऊँट बच गया। और उसे उन्होंने उस बुढिया को वापस कर दिया।
Answer:
kismat. is the right answer. I hope It's helpful for you.
Explanation:
plz make me brainlyest plz