Sociology, asked by kuldeep12421, 11 months ago

ऐसा क्यों कहा जाता है कि भारतीय संविधान को बनाने की प्रक्रिया प्रतिनिधिमूलक नहीं थी? क्या इस कारण हमारा संविधान प्रतिनिध्यात्मक नहीं रह जाता? अपने उत्तर के कारण बताएँ।

Answers

Answered by dualadmire
7

यह कहना कि भारतीय संविधान को बनाने की प्रक्रिया प्रतिनिधिमूलक नहीं थी पूरी तरह उचित नहीं होगा। जब भारतीय संविधान को बनाने की प्रक्रिया की जा रही थी तब जो देश के हालात थे उस के मुताबिक संविधान को बनाने वाली समिति ने इस बात का पूरा ध्यान रखा की हर धर्म, हर समुदाय और हर क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व किया जा सके।

सबका प्रतिनिधित्व उस समय पर तो सम्भव ना हो पाया परंतु अब के समय में हमारा संविधान प्रतिनिध्यात्मक कहा जा सकता है।

Similar questions