Chemistry, asked by rajendra3220, 5 months ago

ऐसे लोगो के नामों की सूची बनाइए जो शारीरिक रूप से पूर्णता स्वस्थ ना होते हुए भी अपने अपने क्षेत्रों में प्रसिद्ध हुए।​

Answers

Answered by AkashMathematics
38

Answer:

1. सुधा चंद्रन: क्‍लासिकल डांसर सुधा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. महज 16 साल की उम्र में एक हादसे में उन्‍हें अपने पैर गंवाने पड़े थे. इसके बाद कृत्रिम पैरों पर उन्‍होंने वो मुकाम हासिल किया जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है.

2. रवींद्र जैन: संगीत की दुनिया का जाना-माना नाम हैं रवीेंद्र जैन. जन्‍मांध होने के बावजूद उन्‍होंने कभी अपनी इस कमजोरी को रास्‍ते की रुकावट नहीं बनने दिया. उन्‍होंने कई सुपरहिट गानों को संगीत देने के साथ ही अपनी आवाज भी दी.

3. शेखर नाइक: जन्‍मांध शेखर नाइक असल जिंदगी के नायक हैं. शेखर इंडियन ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान हैं. उनकी गिनती सफल कप्‍तानों में होती है.

4. साई प्रसाद विश्‍वनाथन: साई शारीरिक रूप से अक्षम देश के पहले स्‍काईडाइवर हैं. उन्‍होंने 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्‍काईडाइविंग की है और उन‍का ये कारनामा लिम्‍का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.

5. अरुणिमा सिन्‍हा: भारत की अरुणिमा सिन्हा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली विकलांग महिला हैं. 2011 में पर्स छीनने की कोशिश कर रहे बदमाशों ने विरोध करने पर अरुणिमा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. इस वजह से उन्‍हें अपने पैर गंवाने पड़ गए थे. इस घटना के 2 साल बाद उन्‍होंने एवरेस्‍ट फतेह किया था.

6. मलाथी कृष्‍णामूर्ति होल्‍ला: बंगलुरू की अंतरराष्‍ट्रीय पैराएथलीट मलाथी कृष्‍णमूर्ति का शरीर बचपन में तेज बुखार आने की वजह से पैरालाइज हो गया था. रोजाना दो साल तक इलेक्ट्रिक शॉक देकर उनका ट्रीटमेंट किया गया. इस ट्रीटमेंट के बाद उनके शरीर का ऊपरी हिस्‍सा ठीक हो सका. उन्‍हें अब तक 300 मेडल मिल चुके हैं. उन्‍हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

7. राजेंद्र सिंह: मेन्स हेवीवेट, ओलंपिक में मेडल जीत चुके राजेंद्र जब आठ महीने के थे तभी उन्‍हें पोलिया हो गया था. आठ साल की उम्र तक उनकी मां उन्‍हें गोद में लेकर डॉक्‍टरों के पास ले जाया करती थी. पोलियो ठीक हो जाता है इस विश्‍वास में उन्‍होंने जिंदगी के 21 साल बिता दिए. लेकिन एक दिन उन्‍होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को स्‍वीकार कर लिया और नई शुरुआत की. आज पूरे देश को उन पर गर्व है.

asha hai aapko pasand aaega

Similar questions