Science, asked by prateekgoel4196, 10 months ago

ऐसे स्तनधारी का नाम लिखिए जो अण्डे देता है।

Answers

Answered by MяMαgıcıαη
3

Answer:

Platypus is a mammal that lays egs

Answered by shishir303
1

ऐसा स्तनधारी जो अंडे देता है. उस स्तनधारी का नाम प्लैटीपुस (Platypus) है। यह स्तनधारी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक स्तनधारी है। इस स्तनधारी की 5 जातियां जो एकडिना (Echidna) कहलता हैं। ये पाँचो जातियां अंडे देती है। हालांकि इनकी मादा के स्तन भी होतें हैं और यह अपने शिशु को दूध भी पिलाते हैं, लेकिन इनकी मादा गर्भधारण करने की जगह अंडे देती है।

विश्व में पाए जाने वाले सारे स्तनधारियों में केवल यही एक ऐसा स्तनधारी है जो अंडे देता है। स्तनधारी प्रजाति उसके कहते हैं जिनके स्तन पाए जाते हैं और जो अपने शिशु को दूध पिलाते हैं। इनके शरीर पर बाल होते हैं। इनके बाहरी कान होते हैं। इनका हृदय चार कोष्ठों वाला होता है।

मानव भी एक स्तनधारी प्राणी है।

Similar questions