Social Sciences, asked by akshDeep443, 10 months ago

ऐसे तीन तथ्यात्मक तर्क दीजिए जो भारत के लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य को प्रकट करते हैं।

Answers

Answered by shishir303
7

भारत के लोकतंत्र के उज्जवल भविष्य को प्रकट करते हुए तीन प्रमुख तथ्य इस प्रकार है...

निष्पक्ष चुनाव — भारत के संविधान में इस तरह का  प्रावधान किया गया है कि भारत में सदैव निष्पक्ष चुनाव होते हैं और भारत की चुनाव प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए स्वायत्त संस्था चुनाव आयोग है।

सशक्त व लिखित संविधान — भारत का संवैधानिक ढांचा काफी मजबूत है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने में सदैव सफल रहता है।

स्वतंत्र न्यायपालिका — यदि चुनाव में किसी भी प्रकार का वाद-विवाद होता है तो इसके हल के लिए न्यायपालिका मौजूद है और यदि सरकार का कोई भी अंग संविधान की भावना के विरुद्ध चलता है या अपनी शक्तियों का उपयोग करता है तो उसका निपटारा भी न्यायपालिका में किया जा सकता है।

Similar questions