Social Sciences, asked by AryanHelper6807, 11 months ago

लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए आवश्यक तीन शर्तो (परिस्थितियों) का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
7

लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए निम्नलिखित आवश्यक शर्ते होनी चाहिए...

शांति और व्यवस्था — लोकतंत्र की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि देश में आंतरिक शांति स्थापित हो और देश की शासन व्यवस्था सामान्य हो। देश पर किसी भी बाहरी आक्रमण का भय ना हो और ना ही देश में गृह युद्ध की स्थिति हो।

राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था — लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत हो तथा राष्ट्र में विकास की स्थिति ठीक हो। उद्योगों और काम धंधे की स्थिति ठीक हो। अर्थव्यवस्था और व्यापार-उद्योगों के कमजोर होने पर लोकतांत्रिक व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।

समानता — किसी भी सफल लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी तत्व है कि राष्ट्र में समानता की भावना व्याप्त हो और समाज के किसी भी वर्ग में किसी भी बिंदु पर भेदभाव की स्थिति ना हो और सबके साथ समान रूप से व्यवहार किया जाए।

Answered by kp959049
0

Answer:

इसे सुनें

5) सामाजिक एकता और एकजुटता के द्वारा भी लोकतंत्र की सफलता प्राप्त की जा सकती है । इसमें सामाजिक रुप से एकता को बल दिया जा सकता है । ... 6) स्वस्थ तथा जागरूक राजनीतिक दल का होना एक लोकतंत्र की सफलता के लिए बहुत ही आवश्यक है । इस तरह जागरूक राजनीतिक दल सकारात्मक रूप से अपनी जनता को भी जागरूक कर सकते हैं ।

Similar questions