Business Studies, asked by jiog1109, 1 year ago

ऐसे धंधे को किस नाम से पुकारते हैं? जिसमें लोग नियमित रूप से दूसरों के लिए कार्य करते हैं और बदले में परिश्रमिक प्राप्त करते हैं I

(क) व्यवसाय (ख) रोजगार
(ग) पेशा (घ) इनमें से कोई नहीं I

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

ऐसे धंधे को रोजगार नाम से पुकारते हैं I जिसमें लोग नियमित रूप से दूसरों के लिए कार्य करते हैं और बदले में परिश्रमिक प्राप्त करते हैं I

दिए गए विकल्पों में से विकल्प  (ख) रोजगार सही उत्तर है।  

Explanation:

★★ रोजगार के तहत विशिष्ट नौकरी नियोक्ता द्वारा सेवा समझौते के अनुसार सौंपी जाती है और वेतन या मजदूरी इनाम के रूप में दी जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से किसे व्यापार की सहायक की श्रेणी में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता :

(क)खनन (ख) बीमा

(ग) भंडारण (घ) यातायात

https://brainly.in/question/12311582

ऐसे उद्योग को क्या कहते हैं जो दूसरे उद्योगों को समर्थन सेवा सुलभ करते हैं I

(क)प्राथमिक उद्योग (ख) द्वितीयक उद्योग

(ग) वाणिज्यिक उद्योग (घ) तृतीयक उद्योग

https://brainly.in/question/12311589

Similar questions