Hindi, asked by vinaygrish, 1 year ago

ऐतिहासिक स्थल की सैर.........

Answers

Answered by Aaabbccdd
11

Answer:

सरिता

Explanation:

Answered by Priatouri
40

ऐतिहासिक काल में बनाई गई वास्तुकला को हम ऐतिहासिक स्थल के नाम से जानते हैं I प्राचीन काल के राजा महाराजा और सुल्तान नेकई सारे  ऐतिहासिक स्थल बनवाये I इन्हें बनाने का मकसद में रहना और या फिर अमीरों के लिए प्रबंध करना था परंतु जैसे-जैसे साम्राज्य और उनके उपयोग में भी बदलाव आने लगे I

एक दिन मैंने भी अपने पिताजी से कहा कि हमें भारत के कुछ ऐतिहासिक स्थल दिखा दीजिए तब मेरे पिताजी ने हमें रविवार के दिन लाल किला ले जाने का फैसला किया I हमने वहां जाकर सबसे पहले टिकट काउंटर से टिकट खरीदी उसके बाद हम चेकिंग के बाद अंदर गए I हमें  खाने-पीने का कुछ भी सामान अंदर ले जाने नहीं दिया गया I अंदर जाकर हमने मुगल काल में बनाई गई वास्तुकला का खूब आनंद लिया Iइन इमारतों पर बहुत अच्छी तरह के नक्काशी की गई थी I इसके अलावा यह बहुत बड़ा था और इसमें कई सारे म्यूजियम भी है I एक म्यूजियम में उस समय में उपयोग किए जाने वाली बंदूकें, तमंचे और तलवारे आदि रखी गई थी जबकि दूसरे में सेनानियों द्वारा पहने जाने वाले वस्त्र आदि को संजोकर रखा गया था I जब हम कुछ देर तक रुके तो वहां हमने एक लाइट और पानी का शो भी देखा जिसमें भारत के देशभक्ति गीत पर पानी की फुहार ऊपर नीचे हो रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे कोई मदारी बंदर को नचा रहा हो I यह सब देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे यह कहीं ना कहीं यह भी महसूस हुआ कि ऐतिहासिक स्थलों को बचा कर रखना हमारे लिए कितना आवश्यक है I इन्ही स्थलों की सहायता से हमारी आने वाली पीढ़ी भी हमारे देश के सांस्कृतिक विकास के बारे में जान सकेगी I

Similar questions