अजीनन कौन थी?
plz tell me the right answer
Answers
Explanation:
1857 के स्वतंत्रता संग्राम की बलिदानी महिलाओं में कानपुर की नाचने गाने वाली महिला अजीजन बेगम का नाम विशेष उल्लेखनीय है। अजीजन बेगम का जन्म 1832 में हुआ था। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था।
¿ अजीनन कौन थी ?
✎... अजीनन जिसे अजीनन बेगम के नाम से जाना जाता है। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम अट्ठारह सौ सत्तावन में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली एक क्रांतिकारी महिला थी, जिसने नाना साहब के आह्वान पर अंग्रेजों से टक्कर लेने के लिए स्त्रियों का सशस्त्र बल गठन का गठन किया था और उसका नेतृत्व किया। इससे पूर्व अजीनन का मुख्य पेशा नाचना गाना था और वह कानपुर के कोठों पर तवायफ उमराव जान के साथ नाचने-गाने का काम करती थी। बाद में क्रांतिकारियों के संपर्क में आने पर वह स्वाधीनता संग्राम में शामिल हो गई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○