Hindi, asked by rahulgs907, 9 months ago

अज्ञानता भी एक अपराध है।

Answers

Answered by smitaprangya98
4

Explanation:

हरदोई। समाज में फैलती जा रही कुरीतियों व अपराधों के पीछे अज्ञानता का ही हाथ है। ज्ञान का प्रकाश होते ही सभी कुरीतियां व अपराधों पर लगाम लग जाएगी। उक्त बातें हंसयोग आश्रम की शाखा मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष महात्मा रेवानंद ने कहीं। वे ज्ञानगंगा प्रवचन के तहत एक सत्संग में बोल रहे थे। श्रद्धालुओं को सचेत करते हुए महात्मा ने बताया कि अज्ञानता के बढ़ते कदम से ही आज भ्रष्टाचार, घोटालों का शोर संसद से सड़क तक फैल चुका है।

देश के कर्णधार नेता अपना धर्म भूलकर एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में व्यस्त हैं। सारे कर्म अज्ञानता के ही कारण बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में आत्मज्ञान की जरूरत है जो सिर्फ संगत के द्वारा ही प्राप्त हो सकता है।

Answered by jaskaran66
1

Answer:

here is the answer

you can see

Attachments:
Similar questions