Hindi, asked by anshikachauhan1, 4 months ago

अकेले अकेले कहां जा रहे हो. मैं अलंकार है​

Answers

Answered by shishir303
0

अकेले-अकेले कहाँ जा रहे हो, में अलंकार....

इस पंक्ति में ‘पुनरुक्ति अलंकार’ है।

व्याख्या:

ऊपर दिए गई पंक्तियों में ‘अकेले-अकेले’ शब्द को दो बार दोहराया गया है, इसलिए यहाँ पर ‘पुनरुक्ति अलंकार’ प्रदर्शित हो रहा है।

‘पुनरुक्ति’ अलंकार में पुनरुक्ति शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है, पुनः + उक्ति। यानि शब्दो का दोहराव। पुनरुक्ति अलंकार में जब किसी काव्य में कोई शब्द लगातार दो बार दोहराया जाता है। जब किसी काव्य में प्रभाव लाने के लिए शब्दों को दोहराया जाता है तो वहां ‘पुनरुक्ति अलंकार’ की उत्पत्ति होती है।  

उदाहरण के लिए...

धीरे धीरे याद आती है उनकी मुझे

वह मधुर पल सुहाने सपनों।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा में कौन सा अलंकार है!

अनुप्रास अलंकार  

उपमा अलंकार  

रूपक अलंकार  

उत्प्रेक्षा अलंकार  

https://brainly.in/question/24291637  

..........................................................................................................................................  

प्रभु प्रलाम सुनि कान , बिकल भर बानर निकर। इ जय हनुमान, जिमि करुना मॅह बीर रस ॥ इसमें कौन सा अलंकार है

https://brainly.in/question/24546535

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions