Hindi, asked by prayassingha98, 5 months ago

अकारण शब्द में 'अ ' क्या है?

उपसर्ग
प्रत्यय
मूल शब्द
अन्य

Answers

Answered by abhisingh7070173890
7

Answer:

Option A is the right answer

Answered by munnahal786
0

Answer:

अकारण शब्द में 'अ ' उपसर्ग है I

Explanation:

उपसर्ग :

उपसर्ग एक अक्षर या अक्षरों का समूह होता है, उदाहरण के लिए 'अ '  , जिसे एक अलग शब्द बनाने के लिए किसी शब्द की शुरुआत में जोड़ा जाता है।

प्रत्यय :

प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है ‘साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।

मूल शब्द :

वह शब्द जिसमें कोई विकार नहीं हुआ है , वो ज्यों की त्यों है , उसमे कोई उपसर्ग या प्रत्यय नही लगा हुआ है I

अकारण  का अर्थ :

कारण  का अर्थहै की कोई वजह लेकिन उसके आगे 'अ'  लग गया जिसके वजह से उसका अर्थ बदल गया और हो गया है जिसकी कोई वजह न हो I

Similar questions