Hindi, asked by Udayeswari, 1 year ago

अखबारों में जिंदा नाक लगाने की खबर को किस तरह से प्रस्तुत किया?​

Answers

Answered by panesarh989
81

Answer:

अख़बारों ने यह ख़बर छापी कि- 'नाक का मसला हल हो गया है।' राजपथ पर इंडिया गेट के पास वाली जॉर्ज पंचम की लाट की नाक लग गई है। ' किन्तु अखबारों ने इस खबर पर खास ध्यान नहीं दिया और ना ही किसी मारोह के होने की खबर को छापा गया।

Answered by franktheruler
0

अखबारों में जिंदा नाक लगाने की खबर को निम्न प्रकार से से प्रस्तुत किया गया

  • अखबारों में जिंदा नाक लगाने की खबर पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया परन्तु इतना लिखा गया कि नाक का मसला हल हो गया है तथा राजपथ पर इंडिया गेट के पास वाली जॉर्ज पंचम की लाट की नाक लग गई है।
  • इस खबर के अतरिक्त अखबारों में नाक की कोई और खबर नहीं छपी न कोई चर्चा हुई न ही किसी समारोह के होने की खबर को छापा गया।
  • अखबारों में रानी एलिज़ाबेथ के आने की खबर , उसके लिए की गई तैयारियों की खबरों को महत्व दिया जा रहा था।
  • ब्रिटिश सरकार को दिखाने के लिए किसी जिंदा इंसान की नाक जॉर्ज पंचम की लाट की नाक पर लगाना किसी को पसंद नहीं आया इसके विरोध में भी अखबार वाले चुप ही रहे।

#SPJ3

Similar questions