अखरावट के रचनाकार हैं-
(i) मलिक मुहम्मद जायसी
भक्तिकाल की रचना है-
(i) साकेत
(ii) सन
(ii) वि
Answers
Answered by
1
the answer for this question is option 1 for the first question
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (i) मलिक मुहम्मद जायसी
स्पष्टीकरण ⦂
अखरावण के रचनाकार मलिक मोहम्मद जायसी हैं। मलिक मोहम्मद जायसी की यह अंतिम रचना मानी जाती है। हालांकि मलिक मोहम्मद जायसी ने अपनी इस कृति में इस ग्रंथ की रचना का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिया है, लेकिन कई विद्वानों के मतानुसार यह मलिक मोहम्मद जायसी की अंतिम रचना है। इसका रचनाकाल 911 हिजरी के आसपास माना जाता है।
मलिक मोहम्मद जायसी जो अपनी रचना पद्मावत के लिए बेहद प्रसिद्ध हुए थे। वह हिंदी साहित्य की भक्ति का धारा की निर्गुण प्रेमाश्रय धारा के कवि थ।े उनका जन्म 15वीं शताब्दी में 1492 ईस्वी के आसपास हुआ था। वे उत्तर प्रदेश के जायस नामक जगह के रहने वाले थे इसीलिए अपने नाम के आगे मलिक मोहम्मद जायसी लिखने लगे।
Similar questions