Akshar Na Hote To Kya Hota
Answers
Answered by
181
अक्षर - एक माध्यम हैं अपने विचार दूसरों तक पहुँचाने का और उनके विचारों को समझने का.। क्या हम अक्षर विहीन जीवन की कल्पना कर सकते हैं.। अगर अक्षर न होते तो न मन-लुभावने गीत होते और न कविता । न ही महान लेखकों के विचार जनमानस को आदर्शों के प्रति प्रेरित कर पाते ।
अगर अक्षर न होते तो मां अपने बच्चों को लोरियां सुना कर न सुला पाती और न ही मधुर शब्दों की मिठास जीवन में घुलकर उसे जीने योग्य बना पाती.। अगर अक्षर न होते तो जो विकास हमने विभिन्न क्षेत्रों मैं किया है वह मानव इतिहास को गौरवशाली न बना पाता और न ही कबीर लिख पाते 'ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय । न ही आज हमारे पास ज्ञान के भण्डार जैसे वेद, रामायण, भगवद्गीता, क़ुरान और बाइबिल होते । सार यह है कि प्रगति कि जो सीढ़ी मानव ने चढ़ी है वह पिछड़ी ही रह जाती ।
अगर अक्षर न होते तो मां अपने बच्चों को लोरियां सुना कर न सुला पाती और न ही मधुर शब्दों की मिठास जीवन में घुलकर उसे जीने योग्य बना पाती.। अगर अक्षर न होते तो जो विकास हमने विभिन्न क्षेत्रों मैं किया है वह मानव इतिहास को गौरवशाली न बना पाता और न ही कबीर लिख पाते 'ढाई आखर प्रेम के पढ़े सो पंडित होय । न ही आज हमारे पास ज्ञान के भण्डार जैसे वेद, रामायण, भगवद्गीता, क़ुरान और बाइबिल होते । सार यह है कि प्रगति कि जो सीढ़ी मानव ने चढ़ी है वह पिछड़ी ही रह जाती ।
Similar questions