अल्प विराम और पूणृ विराम में क्या अंतर है स्पस्त कीजिए?
Answers
Answer:
Explanation:
जब किसी वाक्य को कहने के लिए अल्पविराम से अधिक तथा पूर्ण विराम से कम रुकना हो तो उसे 'अर्ध विराम' कहा जाता है। किसी वाक्य में आने वाले सभी वाक्यांशों के बाद अर्धविराम(;) लगाते हैं जबकि अंतिम दो वाक्यांशों के बीच 'और' लगाते हैं, अर्धविराम नहीं लगाते।
अल्प विराम किसे कहते है जब किसी वाक्य को प्रभावी रूप से कहने के लिए वाक्य में अर्द्ध विराम (;) से ज्यादा परन्तु पूर्ण विराम (।) से कम विराम (काम देर रुकना हो) लेना हो तो वहां अल्प विराम (,) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
किसी वाक्य के अंत में पूर्ण विराम चिन्ह लगाने का अर्थ होता है कि वह वाक्य खत्म हो गया है। यानी जहाँ एक बात पूरी हो जाये या वाक्य समाप्त हो जाये वहाँ पूर्ण विराम ( । ) चिह्न लगाया जाता है। पूर्ण विराम (।) का प्रयोग प्रश्नसूचक और विस्मयादि सूचक वाक्यों को छोड़कर बाकि सभी प्रकार के वाक्यों के अंत में किया जाता है।
जैसे — पढ़ रहा हूँ।
तुम जा रहे हो।
Answer:
Alp viram ka arth hai comma( , ).
And Purn viram ka arth hai full stop ( . ).
Dono ka antar yaha hai ki alp viram vakya ke bich me prayukt hota hai.
Jabki purn viram vakya ke sesh me prayukt hota hai.