अल्पकालीन वित्त का स्रोत नहीं है –
(अ) व्यापारिक साख
(ब) बैंक साख
(स) अंशों का निर्गमन
(द) आढ़ती कार्य
Answers
Answer:
hey mate right answer is option C
इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...
(स) अंशों का निगर्मन
Explanation:
अंश निर्गमन अल्पकालीन वित्त का स्रोत नहीं है, यह एक दीर्घकालीन वित्त का स्रोत है।
बड़ी औद्योगिक इकाईयों के लिए वित्त प्राप्ति के स्रोत के रूप में अंश निर्गमन द्वारा वित्तीय संसाधन जुटाए जाते हैं। अंश निर्गमन द्वारा दीर्घकालीन वित्त की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। निवेशकों की सुविधा के अनुसार दो प्रकार के अंश निर्गमन जारी किए जाते हैं...
समता अंश — समता अंश पूंजी की आवश्यकता कंपनी के निर्माण से पूर्व होती है और जो समता अंशधारी होते हैं वो उस कंपनी के स्वामी कहलाते हैं। समता अंश वाले निवेशक एक दीर्घाविधि पूंजी निवेशक का कार्य करते हैं।
पूर्वाधिकार अंश — पूर्वाधिकार अंश द्वारा जुटाये वित्तीय धन पूर्वाधिकार अंश पूँजी कहलाती है। पूर्वाधिकार अंश धारकों को समता अंश धारकों के मुकाबले लाभांश और पूंजी वापसी में प्राथमिकता दी जाती है।