Hindi, asked by shubhamprakash487, 11 months ago

अलगु चौधरी का चरित्र-चित्रण कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
11

Answer:

अलगू चौधरी पंच परमेश्वर कहानी का पात्र है |

पंच परमेश्वर कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई लघुकथा है |  

यह कहानी दो मित्रों के बिच की है |  

एक ही गाँव के दो व्यक्ति अलगू चौधरी और जुम्मन सेख की है। दोनों में से एक हिन्दू धर्म के और दूसरा मुस्लिम धर्म के हैं। फिर भी दोनों के बीच काफी गहरी मित्रता है जो की वन्सजो से चली आ रही थी।  

Answered by Surnia
13

Answer:

Explanation:

अलगू चौधरी पात्र है पंच परमेश्वर कहानी काI पंच परमेश्वर कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है | यह कहानी दो मित्रों के बिच लघुकथा है |वह एक किसान और साहूकार हैं और जुम्मन शेख के सबसे अच्छे दोस्त हैं। हो सकता है कि उसने बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त नहीं किया हो क्योंकि वह एक युवा लड़के के रूप में व्यस्त था। वह अपने शिक्षकों को हुक्का ताजा रखने और चिल्लम को नियमित रूप से महसूस करने में ज्यादा समय देते थेIअलुगु दी गई कहानी में अच्छे आदमी हैं।

Similar questions