अलकोहल के दुष्प्रभाव बताये
Answers
Answer:
अगर आपको यह पसंद आया हो तो ,कृप्या मुझे फॉलो जरूर किज़ीए गा और मेरे उत्तर को ध्न्यवाद और ब्रेनलिस्ट जरूर दिजीए गा |
Explanation:
अल्कोहल का प्रभाव आपके शरीर पर उसकी पहली घूंट (Ship) से ही शुरू हो जाता है। अर्थात् शराब की थोड़ी सी भी मात्रा का सेवन करने से वह आपके खून में मिल जाती है और निर्जलीकरण का कारण बनती है। हाँ लेकिन जब आप कुछ वसा युक्त भोजन करने के साथ शराब पीते हैं, तो यह तुरंत खून में नहीं मिलती है। यदि आप कभी-कभी शराब पीते हैं, तो आपके ऊपर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन यदि आप रोज-रोज और अधिक मात्रा में शराब लेते हैं तो आपके शरीर में लंबे समय तक रहने वाले दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
अधिक मात्रा अल्कोहल पीने से आपको उच्च रक्तचाप, अनियमित हृदय धड़कन और कभी-कभी दिल का दौरा भी पड़ सकता है, जिसके कारण आपकी जान भी जा सकती है।
शराब पीने वालों की किडनी ख़राब होने की संभावना होती है, क्योंकि शराब पीने से मूत्र निर्माण ज्यादा होता है, जिससे किडनी पर अधिक दबाव पड़ता है। लम्बे समय तक लगातार शराब का अत्यधिक सेवन करने से किडनी ख़राब हो सकती हैं।