Hindi, asked by Tanvismehta, 1 year ago


All muhavare of tatara vamiro katha

Answers

Answered by mohamedaamirkhana
18

here's your answer

hope you like it

Attachments:
Answered by franktheruler
17

तंतारा वामिरो कथा के सभी मुहावरे निम्न प्रकार से अर्थ सहित लिखे गए है।

  • सुध-बुध खोना -अपने वश में न रहना

अमृता की सुंदरता को देखकर महेश अपनी

सुध-बुध खो बैठा।

  • बाट जोहना - प्रतीक्षा करना

भारतवासी ऐसी सरकार की बाट जोह रहे हैं

जो आतंकवाद को कुचल दे।

  • आँखों में तैरना -मन में प्रकट होना

एकांत क्षणों में सारी बीती बातें आँखों में तैरने

आँखों में तैरने लगती हैं।

  • खुशी का ठिकाना न रहना -बहुत अधिक खुशी होना।

भारतीय टीम के द्वारा क्रिकेट का वर्ल्ड कप

जीतने पर देशवासियों की खुशी का ठिकाना न

खुशी का ठिकाना न रहा।

  • आग बबूला होना -बहुत क्रोध में आना

बच्चों की नारेबाजी सुनकर प्राचार्य महोदय

आग बबूला हो गए।

  • राह न सूझना - उपाय न मिलना

चारों ओर आग से घिर जाने पर मैं ऐसा

घबराया कि कोई राह न सूझ रही थी।

  • सुराग न मिलना - पता न मिलना

पुलिस के बहुत पता लगाने पर भी उन चोरों का

सुराग न मिला

#SPJ 3

Similar questions