Hindi, asked by jaronronialbert, 11 months ago

All the Ras रस with easiest examples for class X please
Giving More points and brainliest

Answers

Answered by shweta6817
1

Answer:रस नौ होते है।

1   श्रृंगार रस 

"गाता शुक जब किरण बसंती छूती अंग पर्ण से छनकर

किंतु शुकी के गीत उमड़कर रह जाते सनेह में सन कर"

2    वीर रस

" वह खून कहो किस मतलब का जिसमें उबाल का नाम नहीं

वह खून कहो किस मतलब का आ सके देश के काम नहीं"

3    शांत रस

" माली आवत देखि के कलियनुँ करे पुकार

फूले फूले चुन  लई काल्हि हमारी  वार"

4    करुण रस

"हां सही न जाती मुझसे अब आज भूख की ज्वाला 

कल से ही प्यास लगी है हो रहा ह्रदय मतवाला"

5   रौद्र रस

"खून उसका उबल रहा था, मनुष्य से दैत्य में बदल

रहा था।"

6 भयानक रस

"एक ओर अजगर ही लखि एक ओर मृग राय

विकल बटोही बीच ही परर्यो  मूर्छा खाए"

7 वीभत्स रस 

"सिर पर बैठ्यो काग आंख दोउ खात निकारत

खींचत जीभहिं स्यार अतिहिआनंद उर धारत"

8 अद्भुत रस

"देख यशोदा शिशु के मुख में विश्व सकल की माया

क्षण भर को वह बनी अचेतन बोल न सकी कोमल

काया।"

9 हास्य रस

"लाला की लाली यों बोली 

सारा खाना ये चर जाएंगे 

जो बच्चे भूखे बैठे हैं 

क्या पंडित जी को खाएँगे "।

Similar questions