अलमारी- गिलहरी- छोटा बच्चा -चावल के पापड पर कोई नयी कहानी
Answers
मैं एक दिन मां के साथ छत पर चावल के पापड़ सूखा रही थी। तभी मैंने एक छोटे बच्चे को एक नन्हें से गिलहरी के साथ देखा। वह छोटा बच्चा उस नन्ही गिलहरी को तंग कर रहा था।
मैं मां से बोलकर उस छोटे बच्चे के पास गई और उससे गिलहरी को तंग करने का कारण पूछी तो वह कहने लगा की उसको गिलहरी को तंग करने में मजा आ रहा है। मैंने छोटे बच्चे से गिलहरी को मुझे देने को कहा उसने कहा कि वह पैसे लेगा। मैंने कहा छोटे बच्चे को रूकने के लिए और मैं अपनी अलमारी से कुछ पैसे लाकर उसे छोटे बच्चे को दी। तब जाकर नन्ही गिलहरी मेरे पास आई।
फिर वह और मैं हमेशा साथ रहते हैं।
Answer:
मेरा छोटा भाई खेल रहा था हम चावल के पापड़ सूखने के लिए डाल दिए. साथ में पेड़ में गिलहरी थी वो हमें देख रही थी, मेरा भाई उसे तंग कर रहा था वो चावल के पापड़ खराब करना चाहती थी पर मेरा भाई उसे डरा रहा रहा था । वो दोनों आपस में खेलने लग गये । उन दोनों के देख के मज़ा आ रहा था ।