Hindi, asked by farmeshpatel2004, 1 year ago

अलसी के मनोभावों का वर्णन कीजिए

Answers

Answered by anubhav4120
24

कवि ने अलसी को एक सुंदर एवं हठीली नायिका के रुप में चित्रित किया है। वह चने के पास हठपूर्वक उग आयी हैं। उसका चित्त अत्यंत चंचल है। वह अपने प्रियतम से मिलने को आतुर है तथा वह अपनी गतिविधियों से अभिव्यक्त कर रही है कि जो भी उसे छुएगा वह अपना ह्रदय उसे दे देगी|

Please mark as brainliest

Answered by shikshabasera
5

अलसी अल्हड़ नायिका है। उसकी कमर लचीली है, देह पतली है और स्वभाव से हठीली है। उसने अपने शीश पर नीले फूल धारण किए हुए हैं। वह मानो सबको प्रेम का खुला निमंत्रण देकर कह रही है-जो भी मुझे छुए, मैं उसे अपना दिल दे देंगी।

Similar questions