Hindi, asked by saifali70, 1 year ago

"अम्बपाली' किस विधा की रचना है?​

Answers

Answered by nazakat18
3

Answer:

ramvriksh beni puri

Explanation:

hindi m typ ni krskti sorry

Answered by shishir303
2

अम्बपाली” ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा लिखित नाटक विधा की रचना है।

Explanation:

“अम्बपाली” ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा लिखित नाटक विधा की रचना है।

यह एक ऐतिहासिक नाटक है जो कि बौद्ध युग की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह नाटक वैशाली की नगरवधू अम्बपाली के जीवन पर आधारित है।

इस नाटक के लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म भी उसी धरती पर हुआ था। उनका जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीपुर नामक गांव में 23 दिसंबर 1899 को हुआ था। रामवृक्ष बेनीपुरी ने बेनीपुर गांव में जन्म लेने के कारण ही अपना उपनाम बेनीपुरी रखा। मूलतः वह एक ब्राह्मण परिवार से थे। रामवृक्ष बेनीपुरी ने भारत के स्वाधीनता संघर्ष के समय असहयोग आंदोलन में भी भाग लिया था। उन्होंने अनेक नाटक, जीवनी, संस्मरण, निबंध, ललित गद्य आदि अनमोल हिंदी साहित्य की रचना की।

Similar questions