अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन
सी है? What is the oldest artetact found in
AMerica?
Answers
¿ अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन सी है ?
✎... अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति ‘एक तीर की नोक’ वाली सरंचना है, जो लगभग 11,000 वर्ष पुरानी मानी जाती है। उस समय अमेरिका के मूल निवासी खानाबदोश की जिंदगी व्यतीत करते थे और मांसाहारी थे। ये मछली और माँस का सेवन करते थे जिसके लिये इन्हे पशुओं का शिकार करने के लिये तीर आदि की जरूरत पड़ती थी। ये तीर नुमा हथियार की सहायता से ये लोग जंगली जानवरों का शिकार करते थे और शिकार की तलाश में बहुत दूर-दूर तक निकल जाते थे। इन्हे उस समय विशेषकर ‘बाइसौन’ नाम के एक जंगली भैंसे की तलाश रहती थी, जो घास के मैदानों में पाये जाते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
उत्तरी अमेरिका में मानव ने सर्वप्रथम कब प्रवेश किया?
https://brainly.in/question/35765695
उत्तरी अमेरिका में सबसे पहले निवासी कहां से आए?
https://brainly.in/question/35765720
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○