Political Science, asked by manvimurthy2676, 1 year ago

अमेरिकी वर्चस्व की राह में कौन- से व्यवधान हैं I आपको जानते इनमें से कौन- सा व्यवधान आगामी दिनों में सबसे महत्वपूर्ण साबित होगा?

Answers

Answered by Damyohyda8754terry76
7

CVCC hyghhfghjbczsfhnnkhfdfg

Answered by TbiaSupreme
26

"वर्तमान समय में भले ही अमेरिका बहुत शक्तिशाली देश हो चाहे वह राजनीतिक, आर्थिक या सांस्कृतिक रूप से कोई भी क्षेत्र हो । पर यह भी अटल सत्य है कि कोई भी साम्राज्य हमेशा के लिए अजेय नहीं रहा है समय के साथ-साथ उसका विनाश हुआ है।

अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते की सबसे बड़ी बाधायें स्वयं उसके अंदर मौजूद हैं । अमेरिकी वर्चस्व के रास्ते में मुख्य रूप से तीन अवरोध सामने आए हैं ।

प्रथम अवरोध स्वयं अमेरिका की संस्थागत बनावट है यहां शासन के तीन अंग हैं तथा तीनों के बीच शासन का बंटवारा है और कार्यपालिका द्वारा सेना के बेलगाम इस्तेमाल को नियंत्रित किया जाता है ।

अमेरिका जन संचार के साधनों का प्रयोग करके वहां के नागरिकों को भले ही अपने पक्ष में कर लेता हो परंतु ये सत्य है वहां के नागरिकों में शासन के क्रियाकलापों को लेकर एक संदेह का भाव बना रहता है ।

‘नाटो’ अमेरिका के सैन्य शक्ति पर रोक लगाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है । अमरीका का बहुत बड़ा हित लोकतांत्रिक देशों के इस संगठन को कायम रखने से जुड़ा हुआ है । इस कारण इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती है कि ‘नाटो’ के सदस्य देश उसपर लगाम लगा सकते हैं ।"

Similar questions