अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन को कैसी पदवियों से विभूषित किया है?
Answers
Answered by
0
अमीर खुसरो ने अपने पुस्तक ‘खजाईनूल फुतूह’ में अलाउद्दीन को ‘विश्व का सुल्तान’0 और ‘जनता का चरवाहा’ जैसी उपाधियों से विभूषित किया है।
अमीर खुसरो चौदहवीं शताब्दी के एक प्रमुख कवि शायर, गायक और संगीतकार थे। अमीर खुसरो पहले मुस्लिम कवि थे, जिन्होंने हिंदी भाषा का खुलकर प्रयोग किया और वह हिंदी और फारसी दोनों में साथ साथ लिखते थे। उन्होंने अनेक मुस्लिम सुल्तानों के दरबार में काम किया था। इसमें बलबन, जलालुद्दीन खिलजी, अलाउद्दीन खिलजी आदि के नाम प्रमुख हैं। वह जलालुद्दीन खिलजी के दरबार में राजकवि थे, जब अलाउद्दीन ने अपने चाचा जलालुद्दीन की हत्या कर सत्ता हथियाई तो अमीर खुसरो को अपने दरबार में राज कवि के तौर पर बनाए रखा।
Similar questions