History, asked by KAPILNAGAR69001, 10 months ago

अमु रावी कौन था इसकी विधि संहिता की प्रमुख विशेषताएं लिखिए

Answers

Answered by myfavorite
1

Answer:

हम्मूराबी की विधि संहिता ३६०० पंक्तियों में लिपिबद्ध की गई थी और इस संहिता में 285 धाराएं थीं इस विधि संहिता के अनुसार-

कानून को कोई भी अपने हाथ में नहीं ले सकता था और अपराधी को दण्ड देने का काम सरकार का था।

सभी प्रकार के ठेकों के लिए नियम निर्धारित थे।

कानून सभी के लिए एक समान था।

कर्जदारों को राहत देने के लिए रहन रखने की प्रथा चालू की गई थी।

नौकर तथा नौकर रखने वाले, दोनों के लिए नियम बनाए गए थे।

ब्याज की दरें निर्धारित की गई थीं और इसके साथ ही साथ मुआवजा देने की प्रथा भी चालू की गई थी।

रोज की मजदूरी पर कार्य करने वाले श्रमिकों की मजदूरी भी तय की गई थी।

Similar questions