अमर छात्रा मां के अमर करें जैसे वक्ता के
Answers
plz mark me as brainlist
Explanation:
सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। ‘अमर उजाला’ मेधावी छात्र सम्मान पाकर मेधावियों ने ‘अमर उजाला’ को थैंक्स कहा। मेधावियों ने कहा कि इस सम्मान से उनके हौसलों में नए पंख लग गए हैं। चुनौतियों का सामना कैसे करना है, इसके बारे में वक्ताओं का राय जीवन के हर मोड़ पर काम आएगा।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में जिला टाप करने वालीं किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर की छात्रा नेहा गुप्ता ने कहा कि सम्मान पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व भाई के साथ गुरुजनों को दिया। कहा कि वे डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरे स्थान पर रहे एमडीए आईसी गौरा कप्तानगंज के छात्र प्रभाकर विश्वकर्मा ने कहा कि वे आईएएस बनना चाहते हैं। कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिक होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहे सावित्री विद्या विहार इंटर कॉलेज राजाजीपुरम के छात्र अभय सिंह यादव ने कहा कि कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। ऐसा करके वे साइबर अपराध पर लगाम लगाएंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टाप करने वाले जीआरएस इंटर कॉलेज के छात्र अविरल सोनी कहते हैं कि वे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। सोनी ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तरह बनना चाहते हैं। दूसरे स्थान पर रहीं मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज की छात्रा वर्षा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। कैंसर रोग विशेषज्ञ बनकर वह पीड़ितों की सेवा करना चाहती हैं। तीसरे स्थान पर रहे यूनिक साइंस एकेडमी के छात्र अभिनव मिश्रा कहते हैं कि वे आईएएस बनना चाहते हैं। उनके भाई व मां का भी यही सपना है, जिसे वे पूरा करना चाहते हैं।