Hindi, asked by spurtinavrange, 1 month ago

अमरु पर भीड़ अबतक नहीं टूट पड़ी थी- अगर थानेदार और पुलिस का सिपाही वहाँ न होते तो अबतक अमरू पर भी टूट पड़ी होती | थानेदार ने आते ही अमरु की कलाई पकड़ ली और पूछा, "बोल, यह बच्चा तूने कहाँ से उठाया है और इसे तू कहाँ ले जा रहा है? बता कहाँ है तेरे साथी ? आज सबका सुराग लगाकर ही हटूंगा। अमरु अब तक तो दिल मे हँस रहा था मगर थानेदार की धमकियों से कुछ घबरा गया | दबी आवाज में वह थानेदार से बोला- सरकार, मैंने किसी का बच्चा नहीं उठाया न मैं बदमाश हूँ। मैं तो एक भले घर का नौकर हूँ | रोटी-चौका करता हूँ और अपना पेट पालता हूँ। जो आदमी थानेदार को बुलकर लाया था, क्रोध में आकर बोला, क्यों बकता है. बे! दरोगाजी, ऐसे नहीं यह मानेगा| दो-चार बेंत रसीद कीजिए। दरोगा ने बगल से निकाल कर बेंत अपने हाथ में ली ही थी कि अमरु जमतापूर्वक झुका और बोला, "सरकार, आप जितना चाहें मुझे पीट लें, पहले यह तो देख लें कि इस बोरी में है क्या ? हुक्म हो तो चलिए थाने चलें । यद्यपि थानेदार इस बात पर राजी हो गए ये पर भीड़ कब मानने वाली थी लोग चिल्ला उठे, हरगिज नहीं, ऐसा कभी नहीं होगा हम सब इस आदमी की बदमाशी के गवाह हैं। मामला कभी दबने नहीं देंगे। थानेदार दुर गए कि उनकी नीयत पर लोगों को शक हो रहा है। उन्होंने अमरू से कहा, अच्छा, बोरी को नीचे रखो इसका मुंह खोलो। अमरु शांतिपूर्वक नीचे बैठ गया और धीरे धीरे से उसने बोरी का मुंह खोल दिया जैसे ही बोरी का मुंह खुला बिल्ली का बिलंगुड़ा उलारों मारता हुआ एक तरफ भाग गया और लोग देखते ही रह गए। थानेदार को भी समझ में न आया कि अब क्या करें? वह थाने की तरफ मुड़ा और एक ताँगेवले की पीठ पर बेंत मारते रास्ते में ताँगा खड़ा नहीं करना चाहिए। इस प्रकार अपनी झेंप मिटाने का यत्न करते हुए दरोगा जो चले गए और अमरू हँसता हुआ घर वापस आ गया।

निम्न शब्द के समानार्थी शब्द परिच्छेद चुनकर लिखिए 1. राज​

Answers

Answered by natashaparveen2805
0

Answer:

pata he par ab nahi he pata hote hi Mein tere ko batungi by by answer mil gaya na ab Mark's de

Similar questions