Hindi, asked by raratankushwaha2000, 1 year ago

अमरकंटक कहां स्थित है और यह क्यों प्रसिद्ध है

Answers

Answered by StarrySoul
23

Hii!

अमरकंटक नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उदगम स्थान है। यह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित है। यह हिंदुओं का पवित्र स्थल है। मैकाल की पहाडि़यों में स्थित अमरकंटक मध्‍य प्रदेश के अनूपपुर जिले का लोकप्रिय हिन्‍दू तीर्थस्‍थल है। समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचे इस स्‍थान पर ही मध्‍य भारत के विंध्य और सतपुड़ा की पहाडि़यों का मेल होता है। चारों ओर से टीक और महुआ के पेड़ो से घिरे अमरकंटक से ही नर्मदा और सोन नदी की उत्‍पत्ति होती है। नर्मदा नदी यहां से पश्चिम की तरफ और सोन नदी पूर्व दिशा में बहती है। यहां के खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाडि़यों और शांत वातावरण सैलानियों को मंत्रमुग्‍ध कर देते हैं। प्रकृति प्रेमी और धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को यह स्‍थान काफी पसंद आता है। अमरकंटक का बहुत सी परंपराओं और किवदंतियों से संबंध रहा है। कहा जाता है कि भगवान शिव की पुत्री नर्मदा जीवनदायिनी नदी रूप में यहां से बहती है। माता नर्मदा को समर्पित यहां अनेक मंदिर बने हुए हैं, जिन्‍हें दुर्गा की प्रतिमूर्ति माना जाता है। अमरकंटक बहुत से आयुर्वेदिक पौधों में लिए भी प्रसिद्ध है‍, जिन्‍हें किंवदंतियों के अनुसार जीवनदायी गुणों से भरपूर माना जाता है।


raratankushwaha2000: Thank u so much
StarrySoul: most welcome..
Answered by Anonymous
10

अमरकंटक कहां स्थित है ? •

' अमरकंटक ' , भारत देश के ' मध्य

प्रदेश' राज्य ने स्थित है। अमरकंटक ( मध्य

प्रदेश के) अनूपपुर जिले में है ।

क्यों प्रसिद्ध है ?

' अमरकंटक ' को तीन नदियों का मूल

स्थल( अर्थात् उद्गम स्थल , उत्पत्ति स्थल /

जगह ) है।

यह तीन नदिया है :-

- नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी

चुकी, भारत देश में नदियों को माता का

दर्जा दिया जाता है अतः यह जगह एक पवित्र

स्थलों में से एक है ।

इसी कारणवश ' अमरकंटक ' प्रसिद्ध है ।

Similar questions