Hindi, asked by roseflower, 1 year ago

अमदनघर का किला। 30+ words.

Answers

Answered by Anonymous
3

अमदनघर का किला

यह मेरी नौवीं जेलयात्रा थी। हमें यहाँ आए बीस महीने से भी अधिक समर रहो चुका था। जब हम यहाँ पहुँचे तो अँधियारे आकाश में झिलमिलाते दूज| के चाँद ने हमारा स्वागत किया। शुक्ल पक्ष शुरू हो चुका था। तब से हर बार जब नया चाँद उगता है तो जैसे मुझे याद दिला जाता है कि मेरे कारावास का एक महीना और बीत गया। चाँद मेरे बंदी जीवन का स्थायी सहचर रहाहै। वही मुझे इस बात की याद दिलाता है कि अँधेरे के बाद उजाला होता है।

Answered by karateboy762
0

18 मी. ऊंचे इस किले का निर्माण 15 वीं और 16 वीं शताब्‍दी में अहमद निजाम शाह ने करवाया था।भारत छोड़ो आन्‍दोलन के दौरान इस किले में कई नामी-गिरामी नेताओं को कैद में रखा गया था।

जवाहर लाल नेहरू ने अपनी किताब डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया में भी इस जगह का उल्‍लेख किया है।वर्तमान में इस किले की देखरेख की जिम्‍मेदारी भारत की सैन्‍य कमान के पास है।

Similar questions