Hindi, asked by anupam5176, 1 year ago

amulya me kaun sa samas hai​

Answers

Answered by jyoti7669
5

Answer:

नञ तत्पुरुष समास। is the answer

Answered by bhatiamona
3

अमूल्य का समास-विग्रह इस प्रकार होगा..

अमूल्य = ना हो मूल्य जिसका

समास = नञ तत्पुरुष समास

Explanation:

नञ तत्पुरुष समास समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास में द्वितीय पद प्रधान होता है और प्रथम पद एक निषेधात्मक भाव लिये हो तो वहाँ नञ तत्पुरुष समास समास होगा।

अमूल्य पद में प्रथम पद एक निषेधात्मक भाव लिये है, अतः यहाँ पर नञ तत्पुरुष समास होगा।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions