An a essay about babuji you are immortal in Hindi
Answers
भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के तहत प्रिय बापू आप अमर हैं विषयक निबंध प्रतियोगिता में पलामू वासियों को भी आमंत्रित किया गया है। पलामू के डाक अधीक्षक सुशील कुमार तिवारी ने 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 30 नवंबर तक संबंधित निबंध विशेष पत्र पेटी में आमंत्रित किया है। पत्र प्रिय बापू, आप अमर हैं, संदर्भ में मुख्य डाक महाध्यक्ष, झारखंड परिमंडल के पत्ते पर भेजा जायेगा। ए4 आकर के पत्र में लिखा हुआ पत्र लिफाफा में 1000 शब्द सीमा में तथा अंतर्देशीय में 500 शब्द में आमंत्रित है। विशेष पत्र पेटी भी अलग-अलग चिह्नित की गयी है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तीन-तीन पुरस्कार दिये जाने हैं तो क्रमश: पांच, दस और पच्चीस हजार रुपये का तथा दस, 25 और 50 हजार रुपये का है। साथ में प्रशस्ती पत्र भी दिया जायेगा।
Explanation:
hey manage it in English i cant write in hindi