Hindi, asked by Ritika6658, 1 year ago

an essay on flood in hindi?what to say at last agter completing the eassy

Answers

Answered by lovely37
1
बिहार में बाढ का प्रकोप



बाढ से घिरे लोग



बाढ के कारण पलायन को मजबूर ग्रामीण

बाढ़ बहुतायत या अधिक मात्रा में पानी का एकत्र हो जाना है। सामान्यत: यह पानी बहता भी रहता है।

अपने परिवेश को जानेसंपादित करें

नये इलाके में आने पर निची जगहों का पता लगाये।पहले से ही स्थानीय ऊंची इलाके की और भागने का रस्ता सोच के रखें। कुछ रास्ते बन्द हो सकते हैं, कृपया एकाधिक रस्ता सोच के रखें।आपातकालीन सेवायें - पुलिस, हस्पताल और फायर ब्रिगेड (दमकल विभाग) का फोन नम्बर अपने पास रखे और घरवालों के पास भी रखे।

कुछ सामान घर पर इक्ठटा रखेंसंपादित करें

१) अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बाढ़ की सम्भावना होतो पहले से आपातकालीन निर्माण वस्तुओ को इक्ठटा करें।

जैसे -प्लावुडप्लास्टिक/टार्पौलिनकाठकीलाहथौड़ाआरीबेलचा/खुरपा,बाली से भरा बोरा, इत्यादि।

२) आपातकालीन स्तिथिओं के लिये कुछ सामान अपने पास थैली में रखें

जैसे -टार्च और अतिरिक्त बैटरियाँ (सेल)बैटरी-चालित रैडियो/ट्रान्सिस्टर और अतिरिक्त बैटरियां (सेल)बैन्डेज़, गौज़, कटने-जलने की दवापेट खराब, बुखार, दर्द इत्यादि की दवा (और जो दवा घर के कोइ सदस्य को नियमित लेना पड़ता है)पीने की पानी का बोतल (हर आदमी तथा औरत को हर दिन तीन लीटर पानी लगता है)खाने का समानपैसे

३) अपने ज़रूरी कागज़ात इक्ठटा रखे।

४) घर के बाढ़ बीमा करवायें और बीमा के कागज़ भी साथ रखें।

५) घर के कीमती सामान (फ्रीज़, टीवी) की सूची बनाये और उनके तस्वीरे भी खीचके रखें।

अपने घर को सुरक्षित बनायेसंपादित करें

घर के पहली मंज़िल के दीवारों में सूजन से बचने के लिये उन्हे जल-रोधक केमिकल से सील करे।घर के गन्दे पानी की ड्रेन में वाल्व लगवाये ताकि बाढ़ की पानी वहां से घर में न घुसे। आपातकालीन स्थिति में आप रबर कि गेंद इस्तमाल कर सकते हैं।घर के गीजर, फर्नेस और स्विच/प्लग पायन्ट कमरे के ऊपरी हिस्से में लगवाये।

अपने परिवारवालों को आपातकालीन स्थिति के लिये तैयार करेंसंपादित करें

आफ़त आने पर यह सम्भव है कि आप और आपके घरवाले दफ्तर/कर्मस्थल/पाठशाला में फंस जायें।इस स्थिति में दूसरे शहर में रहने वाले दोस्त/रिश्तेदार को पहले से 'सम्पर्क-व्यक्ति' निर्णय कर के रखें।आपातकालीन स्तिथि में अक्सर दूर की टेलिफोन (एस.टी.डी) लायने काम करती है, पर स्थानिय (लोकल) फोन नहीं चलते।यह ज़रूर जाँच ले की घर में सबको इस व्यक्ति का नाम, पता और टेलिफोन नम्बर पता है।बिजली, पानी और गैस के लाइने बन्ध करना सीखे और घर में सबको सीखाये। बाढ़ में इन्हे बन्ध करना आवश्यक हो सक्ता है।

पंचमेलसंपादित करें

गाड़ी की टैन्क में पेट्रोल तथा डीजल हमेशा भर के रखने की कोशिश करे। बाढ़ के समय अक्सर पम्प बन्द रहते हैं।

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें

बाढ - तैयार रहें (गेट रेडी, गेट थ्रू)अमेरिकी रेड क्रास बाढ़ जानकारीनार्थ डाकोटा स्टोट यूनिवर्सिटी, संयुक्त राष्ट्र, क्रषि विभागफेडेरल इमर्जन्सि मैनेजमेन्ट एजंसी, संयुक्त राष्ट्र

यह भी देखियेसंपादित करें

बाढ़ के लिये तैयारीबाढ़ के समय सावधानीबाढ़ के बाद करणीय

pls mark me brainlest................................
Similar questions