Hindi, asked by ojasnimje59771, 1 year ago

An essay on raksha bandhan in hindi in 100 words

Answers

Answered by gargkanak2005
4

Answer: रक्षा बंधन हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहारो में से एक है। वैसे तो यह पर्व पूरे भारत भर में मनाया जाता है, लेकिन उत्तर और पश्चिम भारत के लोगो के लिए इस पर्व का एक विशेष महत्व है।

 यह वह समय होता है जब औरते सुदंर वस्त्र पहनकर इस त्योहार की तैयारी करती है। इस अवसर पर उनके द्वारा पारंपरिक पोशाक और इससे मिलते-जुलते जूते-चप्पल पहने जाते है। इसी तरह इस अवसर पर पुरुषो द्वारा भी भारतीय वेषभूषा के पोशाक धारण किये जाते है। इस अवसर पर पूरा वातावरण उमंग और खुशी से भर जाता है। इस पर्व की शुरुआत बहनों  द्वारा अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर किया जाता है, इसके बाद वह उनके कलाई पर राखी बाधते हुए उन्हे मिठाई खिलाती है और अपने भाई के लिए मंगलकामना करती है तथा अंत में भाइयों द्वारा अपनी बहनों  को उपहार भेंट किये जाते है और उनकी रक्षा का प्रण लिया जाता है। यह सिर्फ भाई बहनों के लिए महत्वपूर्ण दिन नही है बल्कि की पूरे परिवार के साथ घुलने-मिलने का विशेष दिन होता है।

Similar questions