Hindi, asked by saketh9813, 1 year ago

अनुभव अनुभूति में सुक्ष्म अंतर

Answers

Answered by Akshat778899
19
अनुभूति व अनुभव में बहुत अंतर होता है। अनुभूति को हम अपनी कल्पना और संवेदना से मन व ह्दय में महसूस करते हैं व हमें लगता है मानो हमारे ही साथ या सामने हो रहा है। यह सब हमारे मन में उठे विचारों के फलस्वरूप होता है; जैसे- हमने एक चित्र देखा, जिसमें गरीब बच्चे की दुर्शा को  दिखाया गया है। उसकी दुर्शा हमारे ह्दय व मन में गहरा प्रभाव छोड़ती है और उसके दुख को महसूस करते हुए हमारी आँखों से आँसू निकल आते हैं, अनुभूति के कारण हमें ऐसा महसूस हुआ, हमने अपनी संवेदना और कल्पना के सहारे ऐसा मान लिया है मानो हमारे साथ ही ऐसा हुआ हो ।इसके विपरीत अनुभव हमारे जीवन में घटी घटनाओं से हमें प्राप्त होता है। उसका मन व ह्दय से कोई लेना नहीं होता है। जैसे रास्ते में सड़क पर लापरवाही से चलते लड़के के साथ दुर्घटना हो गई, यह दुर्घटना हमें एक अनुभव करा देगी की सड़क में चलते हुए लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

 

Answered by Aadi4040
11
अनुभव का मतलब -किसी चीज़ को फील करना
अनुभूति का मतलब-प्रत्यक्ष
Similar questions